News24Bihar:
मढ़ौरा । स्थानीय खेदन प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 15 सितंबर को अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए सरकारी आईटीआई के प्राचार्य विकास चंद्र ने बताया कि राष्ट्र की आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर खेदन प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमृत महोत्सव के आयोजन की तैयारी की है । इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी आईटीआई भारत वर्ष की आजादी के 75 वें वर्ष को सेलिब्रेट करेगा। उक्त कार्यक्रम में छात्र,अभिभावक, स्थानीय गणमान्य व विशिष्ट लोग भी आमंत्रित होगे ।

0 Comments