Ad Code

Responsive Advertisement

शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया यौन शोषण

 

 News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौड़ गांव में शादी का झांसा देकर एक शादीशुदा महिला के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरे पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। गांव के ही दीपक कुमार जो मेरे पड़ोसी हैं, बार-बार मेरे घर आते जाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने मुझे बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देकर घर छोड़ कर चलने को कहा। दीपक ने मुझे आश्वासन दिया कि हम लोग बाहर जाकर शादी कर लेंगे और बाहर ही रहेंगे। उनके द्वारा बार-बार उल्टा सीधा समझाने पर मैं तैयार हो गई और उनके कहने पर अपना सारा सामान, गहना, गुड़िया और लगभग तीन लाख रुपये नगद लेकर दीपक के साथ रात में ही उसके घर चली गई। दीपक के माता-पिता अपने में सलाह-मशवरा कर रात्रि में ही गाड़ी से मुझे दीपक के साथ छपरा किसी अपने संबंधी के यहां भेजवा दिये। वहां मेरे दोनों बच्चे भी साथ थे। वहीं पर दीपक मुझे कुछ दिनों तक रखा। जहां वह प्रतिदिन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था और जब मैं शादी की बात करती थी तो मुझे मारने पीटने लगता था। वह मेरे दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर हत्या कर फेंक देने की बात करता था। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments