Ad Code

Responsive Advertisement

शौच करने गए व्यक्ति की गड्ढे में डूबने से मौत, स्वजनों में मचा कोहराम


 News24Bihar:

बनियापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के कराह पंचायत के बथानी टोला गाव में शौच करने गए एक व्यक्ति की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पानी भरे गड्ढे से शव मिलने की खबर से स्वजनों में कोहरा मच गई। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है।

      घटना के सम्बंध में बताया गया है कि कराह पंचायत के बथानी टोला निवासी 45 वर्षीय कमलेश राय बुधवार की देर शाम शौच के लिए गए थे, जिनके देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिवार वालो ने काफी खोजबीन किया। लेकिन कही कोई पता नही चला, जब सुबह गांव के एक बसवारी के पास सड़क के किनारे गड्ढे में उक्त व्यक्ति का शव मिला तो स्वजनों सहित गाव कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उमर पड़े।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक अपने पीछे चार पुत्र एक पुत्री छोड गया है।बेटी की शादी का दिन भी तय कर दिया था। पत्नी मीना देवी बेटी वेबी कुमारी बेटा नागेंद्र कुमार अजित कुमार बादल कुमार पिंटू कुमार सभी बेसहारा का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक मवेशियों को पालन कर दूध बेचकर बच्चों का भरण पोषण करता था। मौके पर स्थानीय निवर्तमान मुखिया अंचल पदाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा मृतक के आश्रितों को आपदा राशि दिए जाने की बात कही गयी है। जहां एसआई विजय साह, अरुण दास, उपेन्द्र राय, मुरारी सिंह, डब्लू जुमार नेता सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments