● पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया, चालक को भेजा गया जेल
News24Bihar:
तरैया, सारण। तरैया पुलिस ने अवैध बालू के विरुद्ध छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस मामले में जप्त ट्रैक्टर मालिक व चालक समेत चार लोगों के विरुद्ध तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में तरैया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्र ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि तरैया पुलिस पदाधिकारियों के साथ अवैध बालू के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी में निकले हुए थे कि तरैया-आमनौर एसएच-104 स्थित मंझोपुर नहर पुल के समीप दो ट्रैक्टर को रोका गया। दोनों ट्रैक्टर पर लाल बालू लदा हुआ था। ट्रैक्टर चालकों से बालू के चालान की मांग की गई। लेकिन चालकों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गिरफ्तार चालक पिपरा गांव निवासी शंभू राय और सिरमी टोला निवासी अशोक राय है। पुलिस मामले में जब ट्रैक्टर एवं मालिक तथा दोनों चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार चालकों को छपरा जेल भेज दिया है।

0 Comments