Ad Code

Responsive Advertisement

विधि व्यावस्था को लेकर एसडीओ ने थानाध्यक्ष और सीओ के साथ की बैठक


 News24Bihar:

मढ़ौरा ।

पंचायत चुनाव में विधि व्यावस्था को लेकर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने अनुमंडल के सभी अंचल सीओ और थानाध्यक्ष के साथ बैठक की । बैठक में सभी सीओ से विधि व्यावस्था की संभावित समस्या को लेकर जानकारी ली, वही पुरी अवधि में सर्तकता रखने को कहा । एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा की आदर्श आचार संहिता का पालन पुरी कड़ाई से होना चाहिए । किसी भी शिकायत की तत्काल जांच और कार्रवाई होनी चाहिए । सभी थानाध्यक्ष से चुनाव कार्य को लेकर निरोधात्मक कारवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया । सभी से धारा 107 और धारा 110 का प्रस्ताव भेजने के कार्यों में तेजी लाने को कहा । अभी तक प्रत्येक थाना से भेजे गए प्रस्ताव को बढ़ाने और पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेने को कहा । एसडीओ ने बताया कि सभी थाना में कैम्प कोर्ट के आयोजन की तैयारी पुरी कर ली गई है । ताकी 107 के आरोपी असानी से बेल प्राप्त कर सके । 

Post a Comment

0 Comments