Ad Code

Responsive Advertisement

दहेज हत्या कांड के नामजद अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया ।


 News24Bihar:

पानापुर (सारण )थाना क्षेत्र के सतजोरा गाई टोला गांव में दहेज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर मंगलवार की शाम स्थानीय  पुलिस ने इस्तेहार चस्पा किया .बताया जा रहा है सतजोरा गाई टोला गांव में एक साल पूर्व दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी .इस मामले के नामजद जिटर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह के पुत्र परमजीत सिंह एवं सुमित कुमार  सहित अन्य अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहे थे  जिसको लेकर उनके खिलाफ न्यायालय से इस्तेहार जारी किया था . मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में एसआई प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार, महेश सिंह ,एएसआई चंदन सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी सतजोरा गाई टोला पहुँचे  एवं माईक से सार्वजनिक रुप से घोषणा करते हुए अभियुक्त जिटर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह के  घर पर इस्तेहार चस्पा किया . थानाध्यक्ष  महम्मद जकारिया ने बताया कि दहेज हत्या कांड के नामजद अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे  जिसको लेकर न्यायालय से जारी इस्तेहार को चस्पा किया गया .

Post a Comment

0 Comments