Ad Code

Responsive Advertisement

पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण, मतदान आज


 ◆ मतदाता आज करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला

News24Bihar:

तरैया, सारण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को तरैया में होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान कर्मी बैलेट बॉक्स, इबीएम मशीन तथा अन्य मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। सुबह 7:00 बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगी और संध्या 5:00 बजे तक मतदान चलेगी। तरैया प्रखंड में 410 पदों में एक वार्ड और 26 पंच के निर्विरोध निर्वाचित के बाद 383 पदों के लिए चुनाव होना है। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 


आपको बता दें कि तरैया में मुखिया एवं सरपंच के 13 पद, पंचायत समिति सदस्य के 18 पद, वार्ड सदस्य के 182 पद तथा पंच के 157 पदों के लिए मतदान होना है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्र के बाहर एक सौ मीटर की दूरी में धारा 144 प्रभावित रहेगी। प्रशासन सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए है। जिसको लेकर मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है। तरैया में विभिन्न पदों के 1789 उम्मीदवारों अब चुनावी मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला अब जनता के हाथों में है।

Post a Comment

0 Comments