Ad Code

Responsive Advertisement

गवई डॉक्टर‌ के ईलाज से हुई एक साल की बच्ची की जान


 News24Bihar:

मढ़ौरा । 

एक एक वर्ष की मासूम बच्ची की जान गवई चिकित्सक के ईलाज से चली हो गयी । स्थिति बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन रेफरल अस्पताल मढ़ौरा लेकर पहुंचे । अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मृत घोषित करने के बाद बच्ची की मां और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे । मृत बच्ची के पिता ने मकेर बनौता निवासी चंदन महतों ने बताया कि उसकी एक साल की बेटी को गस्त हो रहे थे । गांव के ही एक गवई डाक्टर ने दो तीन सूई दिया था । इस वह अपनी पत्नी और बेटी को लेकर अपने ससुराल अमनौर रसूलपुर आ गया था । यहा उसकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी तो वे उस चिकित्सक को फोन किया तो उसने अपना पल्ला झाड़ लिया । बाद वे आनन फानन में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । परिजन ने गवई डाक्टर पर गलत ईलाज का आरोप लगाया है । 

Post a Comment

0 Comments