News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा पंचायत में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए साड़ी वितरण कर रहे दो समर्थकों को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में तरैया थाने में पदस्थापित परि पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि शशि कुमार सिंह द्वारा थानाध्यक्ष के दूरभाष पर सूचना दिया गया कि पचभिण्डा पंचायत के बीडीसी पद के उम्मीदवार अरुण सिंह के पक्ष से दो लड़के मोनू कुमार और धनन्जय कुमार द्वारा अरुण सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए साड़ी वितरण किया जा रहा हैं। दोनों लड़कों को पकड़ कर हमारे दरवाजे पर रखा गया है। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ जब वहां पहुचे तो देखे की बहुत लोग इकट्ठा है तथा दो लड़कों को पकड़ कर रखें हुए हैं। ग्रामीणों के समक्ष पकड़े गए लड़कों एवं साड़ी को जप्त कर थाने लाया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगें की कार्रवाई में जुट गई है।
0 Comments