News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि देवरिया गांव में सुरेश तिवारी अपने सहयोगी के साथ मिलकर शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर जब वहां पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देखते ही कुछ लोग भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति में देवरिया गांव निवासी सुरेश तिवारी, तथा राजधानी गांव निवासी लोली नट है। उनलोगों की तलाशी के क्रम में लोली नट के हाथ में लिए गए को चेक किया गया तो 5 लीटर देसी चुलाई शराब पाया गया तथा सुरेंद्र तिवारी के घर के पास झोपड़ी की जांच की गई तो बोरे से ढक कर रखे गए गैलन में करीब 5 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। काफी संघनता से पूछताछ करने पर दोनों पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि हमलोग एक साथ मिलकर शराब की बिक्री करते हैं। जिसके बाद उनदोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें छपरा जेल भेज दिया।
0 Comments