News24Bihar:
National Education Day: भारत में हर साल 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे मनाया जाता है। यह भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को मक्का में हुआ था मौलाना आजाद सिर्फ एक सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी और विद्वान ही नहीं थे बल्कि शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध थे। इन्होंने आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में 15 अगस्त 1947 से 2 फरवरी 1958 तक देश की सेवा की।
वर्ष 2008 से मनाया जा रहा है नेशनल एजुकेशन डे
नेशनल एजुकेशन डे मनाने की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 11 सितंबर 2008 को घोषणा किया था । मंत्रालय ने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना आजाद के योगदानों को याद करते हुए भारत के इस महान बेटे के जन्म दिवस के दिन नेशनल एजुकेशन डे को मनाने का निर्णय लिया गया। तब से यह हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है। मौलाना अबुल कलाम आजाद को एक शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उनके योगदान के लिए 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
Follow Us On:
0 Comments