तरैयाँ सारण
तरैयाँ प्रखंड के सारण तटबंध पर माधोपुर पंचायत के माधोपुर और फरीदनपुर गाँव के बीच मे बने स्लू़इस गेट जिसे आम गँवई भाषा मे दशरथ पुल का नाम दिया गया है ।
इस स्लुइस गेट का केवारा
यदि उठा दिया जाय तो कई गांव
खेती मे जमा हुआ पानी निकल जायेगा।
जिससे सैकड़ों एकड़ में रबी की बुआई संभव हो जायेगा।क़ई गाँवो के किसान इस बात पर नाराजगी जत़ा़ई कि इस केवारा को खुलवाने मे किसी जनप्रतिनिधि को कोई रुचि नहीं ले रहे है। जिससे हजार एकड़ खेती परती रह जायेगी।
माधोपुर पंचायत के माधोपुर बड़ा गाँव मे निर्मित स्लुईस गेट यानी दशरथा पुल।
इस केवारा को उठा देने पर क़ई गाँवो के किसान और हजारों एकड़ में खेती लहलहा उठेगी।
0 Comments