Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में चाकूबाजी में युवक घायल, गंभीर स्थिति में छपरा रेफर


 

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख मोर पर गुरुवार की संध्या में कुरकुरे का प्लास्टिक कचरा फेकने के विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक मंझोपुर गांव निवासी नवलकिशोर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार युवक तरैया-मसरख मोर के समीप किसी दुकान से कुरकुरे खरीदकर खाने के बाद एक दुकान के सामने सड़क पर फेंक दिया। जिसका दुकानदार ने विरोध किया इसी बीच दोनों में कहा सुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। इसी दौरान युवक से हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई तबतक युवक के पेट में चाकू मार दिया। जिसके बाद युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में युवक को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक को पेट में पांच चाकू लगा हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुच घटना की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments