Ad Code

Responsive Advertisement

IND vs WI T20 मैच: सुर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन ने तोड़ा कोहली-रोहित का खास रिकॉर्ड

 


Suryakumar Yadav ने कहा: सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 44 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली।


Suryakumar Yadav पूरा करता है 100 T20I छठे: भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बल्ला आखिरकार कैरेबियाई दौरे पर बोलता हुआ दिखाई दिया। सूर्य ने टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 44 गेंदों में 188 रनों की स्ट्राइक रेट के साथ मैच विनिंग 83 रनों की पारी खेली। इससे टीम इंडिया ने मैच को 7 विकेट से जीत लिया और अभी भी 5 मैचों की सीरीज जीत ली है।



अपनी 83 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले। सूर्या ने इस मुकाबले में सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में स्काई ने दस चौके और चार छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 100 छक्के भी लगाए। सूर्य भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी हैं: रोहित शर्मा और विराट कोहली।


सूर्यकुमार यादव अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या ने अपने 50वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। यही नहीं, रोहित शर्मा ने 92वें और कोहली ने 104वें मैच में इसे हासिल किया था। सूर्यकुमार यादव ने विश्व क्रिकेट में 100 छक्के लगाने के मामले में एविन लुईस के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गया है।


सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में 83 रनों की पारी बनाई, जो उनकी कैरेबियाई धरती पर उनकी दूसरी टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी थी। अब वह वेस्टइंडीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा विराट, रोहित, ऋषभ पंत और तिलक वर्मा ने 1-1 टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाए हैं वेस्टइंडीज में। वहीं सूर्या अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।

Post a Comment

0 Comments