Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया की बेटी नेहा गुप्ता के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने पर बधाईयों का लगा ताता

 

एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन ने बुके देकर किया सम्मानित

तरैया (सारण)। बिहार में 67वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को लोग बधाइयां दे रहे है जिससे अभ्यर्थियों के यहां बधाईयों का ताता लगा हुआ है। प्रखंड के तरैया गांव निवासी रामेश्वर साह की पुत्री नेहा कुमारी गुप्ता बीपीएससी 67वीं परीक्षा में परचम लहराते हुए अपने प्रतिभा का परिचय दिया है। नेहा ने 109वां रैंक हासिल कर अनुमंडलीय ओबीसी कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई है। वर्तमान में नेहा आरा जिले के सदर प्रखंड में अमीन के पद पर कार्यरत है। तीसरी बार में बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नेहा ने अपने सफलता के पीछे अपने परिवार और गुरुजनों का श्रेय बताया है।

नेहा अपनी बड़ी बहन कुसुम कुमारी को आइडियल मानती है जो कि केनरा बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। नेहा ने बताई की शुरू से ही उसके माता-पिता का काफी सहयोग मिला है हमेशा से उसके परिवार के सदस्य उसका हौसला अफजाई किए हैं। नेहा चार बहन और दो भाइयों में दूसरे स्थान पर है। नेता का मूल शिक्षा गांव में ही हुआ है। उसने मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया से मैट्रिक व एचआर कॉलेज अमनौर से इंटरमीडिएट व स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की हैं। उसके बाद सेल्फ स्टडी से तीसरी बार में बीपीएससी कॉलिफाई हुई हैं। इधर नेहा के अनुमंडलीय कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद तरैया प्रखंड समेत आसपास के इलाकों में काफी खुशी का माहौल है। नेहा के रिश्तेदार से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व शिक्षाविदों का उसके घर बधाई देने का ताता लगा हुआ है। सोमवार को एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन ने नेहा को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री अभिनंदन ने कहा कि नेहा के अनुमंडलीय कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद तरैया प्रखंड के लिए नेहा एक प्रेरणा स्रोत बनेगी तथा अन्य बच्चे भी उसे अपना आइडल मानकर अपनी तैयारी पूर्ण करेंगे। वहीं नेहा के कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद तरैया प्रखंड प्रमुख धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, माधोपुर पंचायत के मुखिया सह जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, समेत अन्य प्रतिनिधि व शिक्षा प्रेमियों ने नेहा को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments