Ad Code

Responsive Advertisement

एमजीटी के निदेशक ने बीपीएससी से चयनित तरैया के तीन शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

 

◆ चयनित तीनों शिक्षिकाएं एमजीटी की रह चुकी है छात्रा

तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी व तरैया में संचालित मां गायत्री ट्यूटोरियल के निदेशक सह प्रख्यात शिक्षक मुकेश अभिनंदन ने बीपीएससी से चयनित तीन शिक्षिकाओं को मंगलवार को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। बता दें बीपीएससी से चयनित ये तीनों शिक्षिकाएं एमजीटी कोचिंग की छात्रा रह चुकी है। एक शिक्षिका नेवारी गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह की पुत्री दीक्षा सिंह हैं जो पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोती में योगदान दी है। दूसरी शिक्षिका भागवतपुर पंचायत के बेलहरी गांव निवासी शोभनाथ साह की पुत्री वीणा कुमारी है जो मकेर प्रखंड के बीएस हरनबाधा विद्यालय में योगदान दी है। वहीं तीसरी शिक्षिका तरैया गांव निवासी व पूर्व जिला पार्षद श्रीभगवान प्रसाद गुप्ता की पुत्री लक्ष्मी कुमारी हैं जो इसुआपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परसा में ज्वाइन की है। तीनों छत्राएँ 2019-20 में इंटरमीडिएट की छत्राएँ थी और एमजीटी में कोचिंग करती थी। तीनों छत्राएँ अपने लगन व परिश्रम से तथा कोचिंग के शिक्षकों के द्वारा दिये गए मार्गदर्शन के अनुरूप तैयारियां की थी जिसका प्रतिफल है कि उन्हें सफलता हाथ लगी। 



एमजीटी के निदेशक श्री अभिनंदन ने बताया कि तीनों होनहार के साथ साथ आज्ञाकारी व शिष्ट छत्राएँ थी। उन्होंने तीनों नव नियुक्त शिक्षिकाओं को सम्मनित करते हुए कहा कि आज इन लोगों को सम्मानित करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आग्रह किया कि वे लोग अपने मेहनत व लगन से बच्चों को अच्छी शिक्षा दे ताकि विद्यालय के छात्र छात्राएँ आपलोगों की तरह ही अच्छे मुकाम हाशिल कर सकें व राष्ट्र की सेवा कर सकें। मौके पर भागवतपुर पंचायत के पूर्व सरपंच राजेश कुमार सिंह, पत्रकार हर्षनारायन सिंह रमन, एन के नवल, रंजन श्रीवास्तव, शिक्षक अमित कुमार, अवधेश कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार पंडित, शोभनाथ साह, मिंटू कुमार गुप्ता, श्रीभगवान प्रसाद गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments