Ad Code

Responsive Advertisement

अरनी मंथन से प्रकट हुई अग्नि, यज्ञ के हवनकुंड से निकलने लगा धुंआ


◆ श्री विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञ में स्थापित देवी देवताओं का खुला पट।

तरैया (सारण)। प्रखंड के गवन्द्री गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन अरनी मंथन हुआ। अरनी मंथन से अग्नि प्रकट हुई और हवन कुंड में स्थापित करते ही धुंआ निकलने लगा। अग्नि प्रकट होते ही लोग जयकारा लगाने लगे। इसके पूर्व यज्ञ मंडप में स्थापित देवी देवताओं के मूर्ति का विधिवत पट खुला और भक्तगण पूजा अर्चना प्रारम्भ कर दिया। संध्या समय में प्रवचनकर्ताओं द्वारा प्रवचन किया गया। 


मौके पर यज्ञाधीश श्रीश्री 108 श्री अंकुर दास जी महाराज महात्यागी, मुख्य यजमान अदालत सिंह, राजेश सिंह, आलोक कुमार सिंह अमीन, जगन्नाथ राय, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, संतोष सिंह, कुश कुमार सिंह, सुरेश कुमार राय, अशोक सिंह, आचार्य रंजन मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। प्रवचन पंडाल में प्रवचनकर्ता अर्चना मनी पराशर, प्रेम दास फलाहारी बाबा व हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments