Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस पर हमला मामले में 50 पर दर्ज हुई प्राथमिकी, 30 है नामजद


 मढ़ौरा ।

मढ़ौरा के मिर्जापुर तालपुरैना, पियरपुरवां में अवैध शराब की सूचना पर पहुंची एलटीएफ टीम पर हमला मामले में मढ़ौरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एलटीएफ टीम के मढ़ौरा अंचल प्रभारी बैजू शर्मा द्वारा दर्ज प्राथमिकी में 30 नामजद और 20 अज्ञात को आरोपित किया गया है। सभी पर पुलिस के काम में बाधा उत्पन्न करने, मजमा लगाकर हमला करने और जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है । नामजद किए गए आरोपियों में मिर्जापुर बाजित भोरहा निवासी प्रकाश नट, बाला नट, बल्ली नट, राजेश नट, भीमबली नट, सोनू नट, मंटू नट, दूधनाथ नट, कुंदन नट, प्रहलाद नट, पियरपुरवां निवासी सुनील महतों, मुन्ना महतों, अशोक महतों, शंकर महतों, दशरथ महतों, अखिलेश महतों, विक्रम महतों, सुधीर महतों, पिंटू महतों, बिजेंदर महतों, मंटू महतों, मुगल महतों, महेंद्र महतों, गुड्डू महतों चंदन महतों का नाम शामिल है। वही 20 अन्य अज्ञात को पुलिस ने आरोपित किया है । 

Post a Comment

0 Comments