तरैया, (सारण)। प्रखंड के नेवारी स्थित डॉ रामप्रवेश राय के आवास पर रविवार को वर्ष 2023 के समापन एवं नए वर्ष के आगमन को लेकर प्राथमिक चिकित्सा सहयोग समिति के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित ने किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को वर्ष 2023 की समापन एवं नूतन वर्ष 2024 के आगमन को लेकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई दी, साथी नए वर्ष में नई उमंग और पूरी निष्ठा और लगन के साथ संस्था में नए सदस्यों को जोड़ने तथा संस्था के निष्ठा पूर्वक कार्यों के निर्वहन का संकल्प लिया। मौके पर डॉ मनोज कुमार पंडित, डॉ राम प्रवेश राय, डॉ राजेश ठाकुर, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, डॉ विश्वनाथ राय, डॉ रमेश सिंह, डॉ श्रीराम तिवारी, डॉ रमेश राय, डॉ अशोक कुमार, डॉ विपिन कुमार, डॉ विनोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, सुजीत कुमार, राजीव कुमार, ओपी यादव, विनय बिहारी चंचल, वीरेंद्र राय, संगीता सिन्हा, सीमा कुमारी, और राहुल कुमार, डॉ आलम गिर अंसारी, डॉ रहमत अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


0 Comments