Ad Code

Responsive Advertisement

बिहार सरकार के परिवहन मंत्री का तरैया में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


 ◆ 24 जनवरी को पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती में कार्यकर्ताओं को किया आमंत्रण

तरैया, (सारण)। प्रखंड के डुमरी पंचायत के फरीदपुर गांव एवं नारायणपुर पंचायत के रामपुर महेश में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रही बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी का तरैया में जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इसके बाद डुमरी पंचायत के फरीदपुर गांव स्थित युवा नेता विकास पटेल एवं नारायणपुर पंचायत के प्रखंड उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथिगण पहुचे एवं कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आगामी 24 जनवरी को वेटरनरी कॉलेज पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में तरैया विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए परिवहन मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने कार्यकर्ताओं से अपील की। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू नेत्री राखी कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर ज्वाला प्रसाद, उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, नारायणपुर मुखिया अमित कुमार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद, मो. असलम, धर्मेंद्र कुमार,  समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments