टेक डेस्क। Airtel ने अपने सबसे सस्ते 49 रुपये वाले Prepaid Plan को बंद कर दिया है। ऐसे में अब Airtel का सबसे सस्ता Prepaid Plan 79 रुपये का हो गया है। Airtel के 49 रुपये वाले plan के बंद होने से सबसे ज्यादा फायदा Reliance Jio को होगा। दरअसल Airtel के सबसे सस्ते 49 रुपये वाले plan का इस्तेमाल Airtel के 2G ग्राहक करते हैं। मौजूदा वक्त में Airtel के 2G ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ है, जो 49 रुपये वाला प्लान बंद होने से Jio की तरफ Shiftहो सकते हैं।
Advertisement:
Airtel की मानें, तो उसकी तरफ से दोगुना Data और चार गुना Calling time दिया जा रहा है। Airtel के 79 रुपये केrecharge में 200MB Data दिया जा रहा है। jio अपने 75 रुपये वाले plan में Unlimited calling दे रहा है। इसके मुकाबले Airtel ग्राहकों को 106 minuter की calling के लिए 79 रू का recharge कराना पड़ता है। Jio के 75 रुपये के प्लान में 3GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि Airtel के 79 रुपये वाले शुरुआती प्लान में केवल 200MB यानी 0.2GB Data दिया जा रहा है। यह Reliance Jio के डेटा से 30 गुना कम है |
अन्य खबरे:


0 Comments