Ad Code

Responsive Advertisement

Airtel ने बंद किया cheapest pre-paid plan, Jio को मिलेगा benefit! जानिए कैसे

 


 टेक डेस्क। Airtel ने अपने सबसे सस्ते 49 रुपये वाले Prepaid Plan को बंद कर दिया है। ऐसे में अब Airtel का सबसे सस्ता Prepaid Plan 79 रुपये का हो गया है। Airtel के 49 रुपये वाले plan के बंद होने से सबसे ज्यादा फायदा Reliance Jio को होगा। दरअसल Airtel के सबसे सस्ते 49 रुपये वाले plan का इस्तेमाल Airtel के 2G ग्राहक करते हैं। मौजूदा वक्त में Airtel के 2G ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ है, जो 49 रुपये वाला प्लान बंद होने से Jio की तरफ Shiftहो सकते हैं।

Advertisement:

Airtel के एंट्री लेवल 79 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के मुकाबले Jio के मुकाबले का 75 रुपये वाला प्लान ज्यादा Best है। Jio के 75 रुपये वाले एंट्री लेवल प्लान JIO की तरफ से Airtel के मुकाबले 30 गुना ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। वहीं एयरटेल के 106 मिनट के मुकाबले में Jio Unlimited Calling की सुविधा दे रहा है। साथ ही jio 100 फ्री SMI और Corona संकट के दौर में 300 minute Free कर रहा है।

Airtel की मानें, तो उसकी तरफ से दोगुना Data और चार गुना Calling time दिया जा रहा है। Airtel के 79 रुपये केrecharge में 200MB Data दिया जा रहा है। jio अपने 75 रुपये वाले plan में Unlimited calling दे रहा है। इसके मुकाबले Airtel ग्राहकों को 106 minuter की calling के लिए 79 रू का recharge कराना पड़ता है। Jio के 75 रुपये के प्लान में 3GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि Airtel के 79 रुपये वाले शुरुआती प्लान में केवल 200MB यानी 0.2GB Data दिया जा रहा है। यह Reliance Jio के डेटा से 30 गुना कम है |



Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तरैया में 29/07/2021 को 400 लोगों ने लिया टीका, 93 लोगों का हुआ Covid19 जांच

भाकपा माले ने चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया।

तरैया में बुधवार को 1170 लोगों ने लिया टीका, 84 लोगों का हुआ कोविड जांच


बाइक चालक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक जख्मी


घोघरा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

Patna:अवैध बालू के कारोबार में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो एसपी और चार डीएसपी समेत 13 अफसर सस्पेंड



Bihar                  Saran              Taraiya               Tech             Corona

Post a Comment

0 Comments