News24Bihar:
तरैया, सारण। तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय सिंह का जन्मदिन बुधवार को छात्र नेता वासु विकास के नेतृत्व में पौधा लगाकर मनाया गया। मौके पर केक काटकर सभी शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर वासु विकास ने कहा कि असाधारण व्यक्तित्व के व असीमित प्रतिभा के धनी व्यक्ति है। श्री सिंह बिहार में उधोग क्रांति के लिए संकल्पित एक ऐसा व्यक्ति जो हर क्षण प्रदेश मे रोजगार हो, इंडस्ट्रीज हो इन सभी बातो का रोडमैप तैयार कर धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत है। हम सब युवाओं को इस वक्त एकजुटता के साथ इनका उधोग क्रांति में पूर्ण सहयोग करनी चाहिए। इस मौके पर विवेक सिंह, राहुल श्रीवास्तव, बंटी सिंह, दीपक सिंह, आकाश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
अन्य खबरे:

0 Comments