News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया द्वारा बुधवार को विभिन्न विद्यालयों में कैम्प लगाकर 1170 लोगों टीका लगाया गया। जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो कोवैक्सिन का फस्ट डोज लिये हुए थे औऱ उनका 28 दिन पूरा हो गया था। विभिन्न गांव के उन सभी व्यक्तियों को कैम्प के माध्यम से पंचायत भवन चंचलिया, पंचायत भवन नारायणपुर, पंचायत भवन फरीदपुरा, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय रासीदपुर उर्दू, प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुर उर्दू, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय भटगाई में सेकेंड डोज दिया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय रामकोला में आये व्यक्तियों को कोवैक्सिन का प्रथम डोज दिया गया। इस प्रकार बुधवार को 1170 लोगो ने कोवैक्सिन का प्रथम एवं सेकंड लिया। इधर स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में बुधवार को 44 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 40 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। इन लोगों का जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा तथा अस्पताल प्रशासन को भी इसकी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि लापरवाह होने की जरूरत नहीं है, चेहरे पर फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
अन्य खबरे:

0 Comments