News24Bihar:
पानापुर (सारण): थानाक्षेत्र के भोरहां गांव में बुधवार को भाकपा माले के कार्यकताओ ने कामरेड चारू मजूमदार का 49वां शहादत दिवस मनाया। इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकार्ताओ ने दो मिनट का मौन रखा एवं बाद में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि आज केन्द्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण पुरे देश मे आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। डीजल और पेट्रोल सहित खाद्य सामग्रियो के दामो मे बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिससे आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।सरकार और भाजपा के इस फासीवादी नीतियो के खिलाफ गरीब,मजदूर,किसान,छात्र और नौजवानो को संगठित होकर जन आन्दोलन करने की आवश्यकता है। इस मौके पर आइसा नेता अनुज कुमार दास,मिन्टु कुमार कुशवाहा,संतोष कुशवाहा , राजेन्द्र कुमार महतो , प्रदीप कुमार दास,दिनेश कुमार, रविन्द्र महतो,रविन्द्र मांझी, करीम मिया,इकबाल अंसारी,नागेंद्र कुशवाहा,सुशील पाण्डेय, सीता देवी,देवझरी देवी आदि उपस्थित थे।
अन्य खबरे:

0 Comments