Ad Code

Responsive Advertisement

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में 12वां रैंक प्राप्त किया बाजीतपुर उच्च विद्यालय का छात्र

 


News24Bihar:

तरैया, सारण।

             सारण जिले के परसा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय बाजीतपुर का छात्र प्रफुल्ल कुमार ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 में राज्य स्तर पर 12 वां रैंक प्राप्त किया है। 24 जनवरी 2021 को आयोजित परीक्षा में उसने 189 अंक में 123 अंक प्राप्त कर 12 वां रैंक प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, बुद्धिजीवियों व छात्र छात्राओं ने उसे बधाई दिया है। शिक्षकों ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़कर बच्चा नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में 12वां स्थान प्राप्त कर प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे ही अच्छे करते हैं इस मिथक को तोड़कर यह साबित कर दिया है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर अच्छा कर सकते हैं। परसा के प्रताप छपरा गांव निवासी दिनेश पंडित के पुत्र प्रफुल्ल कुमार ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अपने माता-पिता को दिया है। उसने कहा कि किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए शॉर्टकट नहीं थ्रोली पढ़ाई करनी पड़ती है। मेहनत और लगन के साथ रूटीन बना कर सभी विषयों पर ध्यान देकर बेहतर किया जा सकता है। उसने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उसने ऑनलाइन आवेदन किया था। दसवीं में सभी विषयों की थ्रोली पढ़ाई की थी। गुरुजनों के ट्रिक व अपने मेहनत के बदौलत उसने स्टेट लेवल पर 12 वां रैंक प्राप्त किया है। उसने दावा किया कि नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप करेगा। बधाई देने वालों में बाजीतपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, आर्कमिडीज कुमार, मोहम्मद इमरान अहमद, गणेश राय, नवल किशोर राय, सुधीर कुमार, रजनीश विश्वकर्मा, नगीना लाल मांझी, जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

भाकपा माले ने चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया।

तरैया में बुधवार को 1170 लोगों ने लिया टीका, 84 लोगों का हुआ कोविड जांच


बाइक चालक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक जख्मी


घोघरा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

Patna:अवैध बालू के कारोबार में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो एसपी और चार डीएसपी समेत 13 अफसर सस्पेंड


कोरोना पीड़ित की मौत के बाद मुआवजे के लिए दर-दर भटक रही विधवा


Saran: नल जल की टंकी में किया पेशाब, आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर थाने में किया शिकायत

Saran: गौरा में अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या



Bihar                  Saran              Taraiya               Tech             Corona

Post a Comment

0 Comments