Ad Code

Responsive Advertisement

नदी में डूबे अधेड़ का शव दूसरे दिन बरामद, एनडीआरएफ की टीम ने शव को ढूंढ निकाला

 

News24Bihar:

● एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर शव को ढूंढ निकाला

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव निवासी 58 वर्षीय सिकंदर मांझी उर्फ भेढ़ा मांझी की बुधवार को डबरा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। नदी में डूबे अधेड़ का शव दूसरे दिन दोपहर 11 बजे के करीब में दल्लू बाबा स्थान के समीप नदी में शव को बहते हुए लोगों ने देखा जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने बोट के सहारे शव को नदी से बाहर निकाला। दो दिनों के मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर गुरुवार को शव को ढूंढ़ने में सफलता हासिल की। नदी से शव बाहर निकलते ही कोहराम मच गया, परिजन शव से लिपटकर चीत्कार मार कर रो रहे थे। वहीं शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बताते चले कि बुधवार को सिकंदर मांझी धान की रोपनी कर डबरा नदी में गवन्द्री गांव स्थित धोबी घाट पर स्नान करने गए थे, जहां पैर फिसलने से वे नदी में डूब गए। इस दौरान लोग शव को खोज रहे थे लेकिन शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने शव को काफी ढूंढा लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण शव नही मिल पाया और टीम वैरंग लौट गई। जिसके बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने नदी में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया तबतक धोबी घाट से आगे गवन्द्री गांव के सीमा के समीप दल्लू बाबा स्थान के पास किसी ने शव बहते हुए देखा। जिसके बाद टीम ने बोट के सहारे शव को पानी से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तरैया में 29/07/2021 को 400 लोगों ने लिया टीका, 93 लोगों का हुआ Covid19 जांच

भाकपा माले ने चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया।

तरैया में बुधवार को 1170 लोगों ने लिया टीका, 84 लोगों का हुआ कोविड जांच


बाइक चालक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक जख्मी


घोघरा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

Patna:अवैध बालू के कारोबार में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो एसपी और चार डीएसपी समेत 13 अफसर सस्पेंड



Bihar                  Saran              Taraiya               Tech             Corona

Post a Comment

0 Comments