अग्रसर न्यूज़ (बिहार)
*✍️...छपरा (सारण) : छपरा सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर ट्रेन पर सवार एक यात्री का पैर बुधवार की सुबह प्लेटफॉर्म में फंस गया जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर अवस्थी थाना क्षेत्र के धुसवां गांव निवासी रमजान खान के 23 वर्षीय पुत्र नसीम खान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने घर से 05204 डाउन लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस से दवा लाने पटना जा रहा था। उक्त ट्रेन बुधवार की सुबह जैसे ही दिघवारा प्लेटफार्म पर प्रवेश की तभी गेट पर पैर लटकाकर बैठे उक्त युवक का पैर प्लेटफॉर्म से टकरा गया और देखते ही देखते ट्रेन में बैठा उक्त युवक झटके के साथ ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में आ फंसा जिससे कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गयी |
Advertisement


0 Comments