Agrasar News:
Taraiya थाना क्षेत्र के Faridpura गांव में ससुरालवालों पर दहेज के लिए नवविवाहित को जान से मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Taraiya (Saran) : थाना क्षेत्र के Faridpura गांव में ससुरालवालों पर दहेज के लिए नवविवाहित को जान से मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
विवाहिता फरीदपुरा गांव के मो. रमजान अली की पत्नी नाजरीन खातून थी। खातून की तीन माह की पुत्री जरीना खातून है। फिलहाल वह ससुरालवालों के पास है। इस संबंध में नाजरीन की मां नगर थाना छपरा के दहियावां छोटी मस्जिद के समीप निवासी इसहाक अंसारी की पत्नी ़खुशबुन निशा ने तरैया थाने में पति मो. रमजान अली, सास हसीना बेगम व ससुर कमरुल हसन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी पुत्री की शादी 2020 में रमजान अली के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। उसके बाद दहेज की मांग की जाने लगी। ससुराल वाले उसकीपुत्री को प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे। तब वह अपने सामर्थ के अनुसार मांग पूरी करने लगी।
01 वर्ष पहले हुई थी नाजरीन की मो. रमजान अली से शादी

0 Comments