Ad Code

Responsive Advertisement

Taraiya: पोखरेड़ा पंचायत से शुरू हुआ बिजली के इनर्जी मीटर लगाने का काम !

 


  🔴 अग्रसर न्यूज़:

👉...तरैया (सारण)। तरैया में बिजली मीटर लगाने का कार्य जोर शोर से प्रारम्भ है। तरैया में सर्व प्रथम पोखरेड़ा पंचायत में मीटर लगाने का कार्य शुरू है। जानकारी देते हुए तरैया परिक्षेत्र के विद्युत कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि पंचायतवार सभी पंचायतों में मीटर लगेगा। उन्होंने बताया कि बिना मीटर के अब कोई उपभोक्ता बिजली का उपयोग नहीं कर पाएंगे। अब तक वे मनचाहा बिजली जलाकर सरकार को कम बिजली बिल देते आ रहे थे। ऐसे में बिजली विभाग सख्त हो गया है। बिना मीटर के बिजली जलाने वाले लोगों का कनेक्शन काटने का आदेश आ गया है। उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ता जो बिना मीटर के बिजली उपयोग कर रहे हैं। वे अपने घर मीटर लगवा लें नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी मीटर लेकर जा रहे हैं तो कुछ उपभोक्ता मीटर नहीं लगवा रहे हैं। वैसे उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द मीटर लगवा लें नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब वे मीटर लगवा लेंगे तब पुनः उनका कनेक्शन जोड़ा जाएगा। विद्युत कनीय अभियंता श्री कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे इस कार्य में विभाग का सहयोग करें। लोगों को मीटर लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी घरों में मीटर लग जाए और बिजली का दुरुपयोग बंद हो जाए। इससे सभी लोगों को और अधिक बिजली सुगमता से मिलने लगेगी तथा विभाग को भी राजस्व का क्षति नहीं होगा। इस मामले में विभाग सख्त हो गया है और मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का निर्देश प्राप्त है। कनिया अभियंता श्री कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे बेझिझक मीटर लगवा लें। अन्यथा कनेक्शन कटने की सारी जवाबदेही उनकी होगी।


More update of Taraiya (Saran) Click here...!

Post a Comment

0 Comments