Ad Code

Responsive Advertisement

Mobile बेचने से पहले ध्यान रखें इन बातों का नही तो पछताना पड़ेगा!

 

अग्रसर न्यूज:

Tech News: जब भी बाजार में नया स्मार्टफोन आता है, तो हम सभी अपने पुराने फोन को बेचने के बारे में एक बार जरूर सोचते हैं। हालांकि, कई लोग मोबाइल बेचते समय जल्दबाजी कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ता है। आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो डिवाइस बेचते वक्त आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं...


मोबाइल बेचने से पहले फैक्ट्री रीसेट करें

स्मार्टफोन बेचने से पहले हमेशा ध्यान रखें कि फोन फैक्ट्री रीसेट जरूर करें। इस तरह से आपके मोबाइल में मौजूद डेटा डिलीट हो जाएगा। फैक्ट्री रीसेट करने के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं। आपको यहां बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

निजी डेटा का जरूर लें बैकअप

मोबाइल बेचने से पहले अपने निजी डेटा का बैकअप जरूर लें। ऐसा करने से आपका डेटा कभी लीक नहीं होगा। बैकअप लेने के लिए सेटिंग में जाकर बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका डाटा अपने-आप गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगा।

Advertisement


इन वेबसाइट के जरिए बेचें अपना मोबाइल

अगर आप अपना मोबाइल बेचने की सोच रहे हैं, तो आप OLX जैसी वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। इस तरह की वेबसाइट पर आपको आपके फोन की अच्छी कीमत मिल सकती है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होगा।


चार्जर, बॉक्स और बिल देने से मिल सकती है अच्छी कीमत


मोबाइल बेचते समय चार्जर, बॉक्स और बिल जरूर दें। इससे आपके फोन अच्छी छवि बनती है और आपको अच्छी कीमत मिल सकती है।


फोन बेचने से पहले Google Id जरूर डिलीट करें

हमेशा ध्यान रखें कि मोबाइल बेचने से पहले गूगल आईडी डिलीट जरूर कर दें। इससे आपकी निजी जानकारी कभी लीक नहीं होगी। आईडी डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाएं। यहां आपको यूजर एंड अकाउंट्स के ऑप्शन मिलेगा। उसमें रिमूव के विकल्प पर क्लिक करें। इतना करते ही अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

------Agrasar News------

Post a Comment

0 Comments