News24 Bihar
मांझी, सारण। थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह पंचायती के दौरान मारपीट की घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक सेवानिवृत शिक्षक माधव तिवारी बताये जाते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी थाना पुलिस ने पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र राजेन्द्र कुमार तिवारी के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें एक महिला समेत 5 लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि मैं अपने 28 धुर रकबे की शेष बची जमीन पर बाउंड्री कराने की शुरुआत कर रहा था। तभी पड़ोस के जनार्दन पांडेय, उनकी पत्नी ज्ञानती देवी, अभिषेक पांडेय, सचिदानंद पांडेय व बसंत पांडेय पहुंचे और काम को रोक दिया। इस बीच हमारे घर पर मौजूद पंचों ने उन्हें समझा-बुझा कर विवाद को रोकने का भरपूर प्रयास किया। मगर वे लोग नही माने और घर के दरवाजे पर बैठे मेरे पिताजी माधव तिवारी को लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया। जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। उसके बाद हमलोग आनन-फानन में उन्हें लेकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर पहले 144 की कार्रवाई की गई थी। जिसमें मेरे पक्ष में डिग्री हुई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0 Comments