News24 Bihar
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में शादी की नियत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बंध में अपहर्ता के पिता ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री संध्या समय शौच करने के लिए बाहर गई हुई थी। तभी ओम प्रकाश सहनी ने शादी के नियत से मेरी पुत्री को भगा कर लेकर चले गये। इसकी जानकारी मुझे हुई तो हम लोग उसके घर गये तो ओम प्रकाश सहनी हमलोगों को देखते ही अंदर छुप गया। तब उसके पिता सुरेश सहनी, साहेब सहनी, सोना लाल कुमार सहनी उर्फ जागेश्वर सहनी से हमलोग कहे की तुम्हारा लड़का मेरी लड़की को भगाकर ले गया है। जिस पर वे लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे तथा जातिसूचक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देकर भगा दिये। मैं अपनी पुत्री को बहुत खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0 Comments