Ad Code

Responsive Advertisement

रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी!

 

News24 Bihar

बनियापुर, सारण : थाना क्षेत्र के राम धनाव गाव में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में रामधनाव गाव निवासी ऋतुराज सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि छोटी तेलपा छपरा निवासी अकरम उर्फ सर्जन नामक व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपया ठगी कर लिया है। आगे बताया कि नौकरी के लिए विश्वास में लेने के लिए कुछ रेलवे विभाग का कागजात मुहैया कराया, जिससे झांसे में आकर 1 लाख 25 हजार उसे दिया, फिर और झांसा देकर 3 लाख 48 हजार रुपया एकाउंट में चेक द्वारा उसे हस्तगत कराया गया, जो नौकरी के लिए कागजात उपलब्ध कराया जांच कराये जाने पर फर्जी साबित हुआ। जब हम रुपया वापस के लिए दबाव बनाए तब चार लाख का चेक वापस किया जो बैंक में बाउंस हो गया। पैसा मांगने पर न राशि वापस कर रहा है और जान मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments