Ad Code

Responsive Advertisement

घोघरा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

 


एनडीआरएफ की टीम तलाश रही है शव

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव निवासी 58 वर्षीय सिकंदर मांझी उर्फ भेढ़ा मांझी की बुधवार की दोपहर बाद डबरा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। शव का कहीं पता नहीं लगने पर एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने में जुटी है। परिजनों ने बताया कि सिकंदर मांझी धान की रोपनी कर डबरा नदी में गवन्द्री गांव स्थित धोबी घाट पर स्नान करने गए जहां पैर फिसलने से वे नदी में डूब गए। नदी घाट पर दूर किसी व्यक्ति ने यह देखकर चिल्लाया तो ग्रामीण इकट्ठा हुए और उनकी तलाश की जाने लगी। सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का मुआयना की। इस दौरान लोग शव को खोज रहे थे लेकिन शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में जुटी थी। समाचार प्रेषण तक शव की खोज जारी थी। अधेड़ की नदी में डूबने से मौत की समाचार पाकर परिजन चितत्कार मार कर रो रहे थे। बताया जाता है उन्हें तीन लड़का और तीन लड़की है सभी की शादी कर दिए हैं। मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह, सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य व चिकित्सक डॉ मनोज कुमार पंडित, पूर्व मुखिया मनोज सिंह कुशवाहा समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

Patna:अवैध बालू के कारोबार में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो एसपी और चार डीएसपी समेत 13 अफसर सस्पेंड


कोरोना पीड़ित की मौत के बाद मुआवजे के लिए दर-दर भटक रही विधवा


Saran: नल जल की टंकी में किया पेशाब, आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर थाने में किया शिकायत

तरैया में परामर्शी समिति के अध्यक्षों ने नव पदस्थापित बीडीओ से की औपचारिक मुलाकात

Saran: गौरा में अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या




Bihar                  Saran              Taraiya               Tech             Corona

Post a Comment

0 Comments