● एनडीआरएफ की टीम तलाश रही है शव
News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव निवासी 58 वर्षीय सिकंदर मांझी उर्फ भेढ़ा मांझी की बुधवार की दोपहर बाद डबरा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। शव का कहीं पता नहीं लगने पर एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने में जुटी है। परिजनों ने बताया कि सिकंदर मांझी धान की रोपनी कर डबरा नदी में गवन्द्री गांव स्थित धोबी घाट पर स्नान करने गए जहां पैर फिसलने से वे नदी में डूब गए। नदी घाट पर दूर किसी व्यक्ति ने यह देखकर चिल्लाया तो ग्रामीण इकट्ठा हुए और उनकी तलाश की जाने लगी। सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का मुआयना की। इस दौरान लोग शव को खोज रहे थे लेकिन शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में जुटी थी। समाचार प्रेषण तक शव की खोज जारी थी। अधेड़ की नदी में डूबने से मौत की समाचार पाकर परिजन चितत्कार मार कर रो रहे थे। बताया जाता है उन्हें तीन लड़का और तीन लड़की है सभी की शादी कर दिए हैं। मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह, सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य व चिकित्सक डॉ मनोज कुमार पंडित, पूर्व मुखिया मनोज सिंह कुशवाहा समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अन्य खबरे:

0 Comments