Ad Code

Responsive Advertisement

Patna:अवैध बालू के कारोबार में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो एसपी और चार डीएसपी समेत 13 अफसर सस्पेंड



News24Bihar

बिहार, पटना: बिहार के राजधानी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जहां सरकार ने 13 अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जिसमें दो आईपीएस अधिकारी और चार डीएसपी का भी नाम शामिल है। बिहार सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इनके अलावा चार डीएसपी, एक एमवीआई, एक एसडीओ, तीन सीओ, और दो खनन पदाधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद जहां पुलिस महकमे से लेकर निजले तबके के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही इस अवैध लाल बालू के काले में शामिल सफेदपोश तक कि बेचैनी बढ़ गई है। इस कार्रवाई के बाद पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

कोरोना पीड़ित की मौत के बाद मुआवजे के लिए दर-दर भटक रही विधवा


Saran: नल जल की टंकी में किया पेशाब, आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर थाने में किया शिकायत

तरैया में परामर्शी समिति के अध्यक्षों ने नव पदस्थापित बीडीओ से की औपचारिक मुलाकात

Saran: गौरा में अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या




Bihar                  Saran              Taraiya               Tech             Corona

Post a Comment

0 Comments