News24Bihar:
मढ़ौरा, सारण, बिहार ।
नगर क्षेत्र के सब्जी बाजार रोड में गुरुवार को बरसात के बाद सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया । बाजार का मुख्य सड़क होने और बरसाती पानी जमा हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी । उस सड़क से नगर के कई मुहल्ले जुड़े होने से भी बाजार आने जाने वाली महिला, बच्चियों के लिए सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो गया । लोगों की परेशानी को देखते बाजार के यूवा व्यावसायी व समाजसेवी मंटू प्रसाद ने लोगों को हो रही परेशानी का फोटो और वीडीओ बनाकर नपं के कर्मियों को भेजा और निदान की गुहार लगाई । कर्मियों ने जब मामले को गंभीरता से नही लिया तो अधिकारियों से भी फरियाद की । बाद में समस्या को पत्रकारों के समक्ष रखकर निदान कराने की बात कही । पुरी स्थिति के सामने आने पर व पहल के बाद नपं के सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे । जल जमाव वाले स्थान के नाले की सफाई के बाद सड़क से पानी निकलने लगा और आवागमन समान्य बन सका । युवा व्यावसायी मंटू प्रसाद ने जल जमाव के खत्म होने पर नपं कर्मी एवं इस हेतु सहयोग दिए सभी व्यक्तियों का आभार जताया है ।
अन्य खबरे:
मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन

0 Comments