Ad Code

Responsive Advertisement

Government Job: SBI ने 6100 पदों पर निकाली भर्ती, 26 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन |

 


Agrasar News:

State Bank of India (SBI) ने अप्रेंटिस के करीब 6000 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है। इस Requirement Drive के जरिए Total 6100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए Application Process आज यानी 06 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक Candidates 26 July तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 6100

CategoryNumber of Post
सामान्य2577
ईडब्ल्यूएस604
ओबीसी1375
एससी977
एसटी567

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट की ग्रेजुएशन की Degree होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए Official Website Visit कर सकते हैं।

Age Limit:

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट में जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 6 जुलाई
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 26 जुलाई
  • Advertisement

Selection Process:

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले Candidates का सिलेक्शन Online Written Exam और Local Language के आधार पर किया जाएगा।

Select हुए Candidates को हर महीने 15000 रुपए स्टाईपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 26 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


---------Agrasar News--------

Post a Comment

0 Comments