Ad Code

Responsive Advertisement

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन जल्द India में होगा Launch, यहां जानें Priceसे लेकर Specification तक

 

Xiaomi ने अपने शानदार हैंडसेट Redmi Note 10T 5G का टीजर  सोशल मीडिया  अकाउंट्स पर जारी कर दिया है।  आइए जानते हैं Redmi Note 10T 5G की संभावित कीमत और फीचर के बारे में।



Agrasar News:

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने शानदार हैंडसेट रेडमी नोट 10टी 5G (Redmi Note 10T 5G) का टीजर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि यह Mobile जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। हालांकि, लॉन्चिंग तारीख, कीमत या स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि कंपनी ने रेडमी नोट 10 सीरीज (Redmi Note 10 Series) मार्च में पेश किया था, जिसके तहत रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10एस और रेडमी नोट 10 प्रो जैसे स्मार्टफोन उतारे गए।

रेडमी नोट 10टी 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले Russia में लॉन्च किया गया था। वहां, इस डिवाइस की कीमत 19,990 रशियन रूबल यानी करीब 20,550 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। फिलहाल, Xiaomi की ओर से अभी तक इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Redmi Note 10T 5G की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा। डिवाइस में ऑक्टा-कोर Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 18Watt Fast Charging Support करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकता है।

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस होगा। जबकि इस हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

--------Agrasar News:---------


Alerts for BGMI Users ! 6 जुलाई से पहले निपटा लें ये जरूरी काम



बिहारः Twitter को सबक सिखाने के लिएBJP ने पटना की अदालत में दायर किया मुकदमा

Post a Comment

0 Comments