Ad Code

Responsive Advertisement

सभी धार्मिक स्थलों पर लगेगा सुपर क्वालिटी का सोलर लाइट- सांसद

 


News24 Bihar


तरैया, सारण। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अटल ज्योति योजना से सुपर क्वालिटी का सोलर लाइट लगाया जाएगा। उक्त बातें शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर परिसर में सुपर क्वालिटी का सोलर लाइट लगाने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। 


उन्होंने आगे कहा कि तरैया विधानसभा में सर्वप्रथम तरैया प्रखंड के रामबाग स्थित संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर परिसर और टँगरिया बाबा के जन्मस्थान में सोलर लगाया गया है और इसके बाद पंचायत वार सभी बूथों के अंतर्गत धार्मिक स्थलों यथा मंदिर और मस्जिद में सोलर लाइट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस स्थल को हम लोग नमन करते हैं वहां अंधेरा नहीं प्रकाश होना चाहिए। इसी सोच के अनुरूप सोलर लाइट लगाया जा रहा है। सांसद ने अपने सोच व अनुभूति के अनुसार आज गुरु पूर्णिमा को इस काम के शुभारंभ के लिए चुना। सभा संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सात वर्षों में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर समस्या का समाधान हो रहा है। सबसे बड़ी बात है कि कोई भूख से नहीं मरे इसके लिए गरीब अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को फ्री में अन्न मिल रहा है। बिजली, शुद्ध पानी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि का विस्तृत चर्चा की गई। 



गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने मंदिर के पुजारी व अन्य लोगों को सम्मानित किया। सभा को भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह, शेखर सिंह, देव कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर संजय कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, धीरज सिंह, मंटू सिंह, मुकेश सिंह, शीलानाथ सिंह, छवधर सिंह, मुन्ना तिवारी, टुल्लू सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments