News24 Bihar
तरैया, सारण। तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मठ, मंदिरों व देवालयों के पुजारियों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक शनिवार को नारायणपुर मठिया, नारायणपुर शिव मंदिर प्रांगण में अपने दर्जनो समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे एवं मठ व मंदिर के पुजारी को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे पचरौड़, तरैया ठाकुरबाड़ी पहुँचे एवं वहां के पुजारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है। संसार में गुरु ही ऐसा व्यक्ति है जो हर इंसान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। गुरुत्व की व्याख्या सभी शास्त्रो में वर्णित है। इनकी महिमा अपरंपार है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपने गुरुजनों को आदर व सम्मान देने की अपील की। मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, डेवढ़ी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, कृष्ण कुमार सोनी, हरिशंकर सिंह, रंजीत सिंह, उपेंद्र सिंह, गुड्डू कुमार सिंह कुशवाहा सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Comments