News24 Bihar
तरैया, सारण। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में सोमवार को 214 लोगों को कोविड-19 का जांच किया गया। जांच के क्रम में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में सोमवार को 138 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया, जिसमें तरैया गांव के एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया और 137 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 76 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। इन लोगों का जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा तथा अस्पताल प्रशासन को भी इसकी जानकारी मिलेगी। इधर रेफरल अस्पताल आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से सोमवार को मेगा कैम्प के अंतर्गत 18 से 44 वर्ष एवं 45+ के लाभार्थियो को रेफ़रल अस्पताल तरैया, प्राथमिक विद्यालय रामकोला एवं आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 500 लोगों ने कोविडशील्ड एवं 180 लोगों ने कोवैक्सिन का फर्स्ट एवं सेकेंड डोज का वैक्सीन लिया।

0 Comments