Ad Code

Responsive Advertisement

पानी भरे गढ्ढे से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

 


News 24 Bihar

मांझी, सारण। छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज के समीप सोमवार की सुबह पानी भरे गढ्ढे से एक युवक का शव दाउदपुर पुलिस ने बरामद किया।जिसकी शिनाख्त जैतपुर साई टोला गांव निवासी बनारसी महतो के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू महतो के रूप में हुआ।बताया जाता है कि पिंटू विगत पांच दिन पूर्व घर से गायब हुआ था।परिजन किसी अनहोनी की आशंका से संशनकित थे। तभी सोमवार की अहले सुबह एक गढ्ढे से अधिक दुर्गंध आने की शिकायत पुलिस से की गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर छानबीन किया तभी पानी मे एक मृत युवक का शव दिखाई पड़ा जिसे पानी से बाहर निकाल उसकी पहचान की गई। मृत पिंटू की पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पानी मे शव मिलने की खबर आस पास के गांवों में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार पिंटू 21 जुलाई को शाम आठ बजे खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकला तो वापस नहीं आया। देर होने के बाद परिजन ने खोजबीन में लगे। लेकिन उसकी कोई सुराग नही मिलने पर 22 जुलाई को मृतक की माता प्रभावती देवी ने पुत्र पिंटू के गुमसुदगी के प्राथमिकी दाउदपुर थाना में दर्ज करायी थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने युवक की तलाश में लगी थी।तभी उसका शव पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ और शिनाख्त के दौरान युवक की पहचान पिंटू के रूप में हुई।इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन चीखते चिल्लाते घटनास्थल पहुँचे। मालूम हो कि शव मिलने के बाद मृतक की माता ने सोमवार को फिर स्थानीय थाना में दो नामजद सहित अन्य दो लोगो पर अपहरण कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार माता प्रभावती देवी ने कहा है कि जैतपुर तिवारी टोला गांव निवासी पिंटू के दोस्त रंजीत महतो और उनके पिता जितेंद महतो द्वारा फोन कर पुत्र को बुलाकर हत्या कर दी गयी है। इस संबंध में दाउदपुर थाना प्रभारी ने कहा कि पिंटू की हत्या के जुड़े तार फिलहाल प्रेम प्रसंग से प्रतीत होता है। पुलिस प्रेम प्रसंग के अलावे अन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कई पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही मामला का उद्भेदन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments