Ad Code

Responsive Advertisement

दुकान में लूट पाट कर विरोध करने पर दुकानदार को मारपीट कर किया घायल

 


News24 Bihar

मसरख, सारण। थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलंबर के पास रविवार की रात्रि में एक किराना की दुकान पर आधा दर्जन लोगों ने लूट पाट करने लगें जिसका विरोध करने पर दुकानदार को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल दुकानदार को परिजनों द्वारा पीएचसी मसरख में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी पहचान पदुमपुर गांव  निवासी विजेंद्र कुमार राय के रूप में हुई। मामले में घायल दुकानदार द्वारा मसरख पुलिस से गुहार लगाकर न्याय मांग की  गई। घायल दुकानदार ने बताया कि आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट कर घायल कर दिए और राशन के समान सहित कुछ नगद रुपया भी चुराकर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments