Ad Code

Responsive Advertisement

सारण एसपी का फरमान थानों में आगंतुकों से शालीनतापूर्वक करें व्यवहार, आवेदन लेने के बाद दें प्रप्ति रसीद

 

News24 Bihar

सारण, छपरा: पुलिस के प्रति आमजनता में विश्वास बढ़ाने के लिए सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि थानों में आने वाले आगंतुकों से पुलिस पदाधिकारी शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। सभी थाना, अंचल पु०नि० कार्यालल, अनुमंडल पु० पदा० कार्यालय में आने वाले आगंतुको से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने एवं उनका परिवाद/आवेदन पत्र लेने के बाद उन्हें प्राप्ति रसीद दें। ऐसी सूचना मिल रही है कि थाना, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आने वाले आगंतुकों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है तथा अपना परिवाद व आवेदन लेकर आए आगंतुकों को प्राप्ति रसीद नहीं दिया जाता है।

जिससे आगंतुकों को यह भरोसा नहीं होता कि पुलिस द्वारा उनके परिवाद, आवेदन पर कोई कार्रवाई की जाएगी। इससे लोगों के बीच अविश्वास की भावना उत्पन्न होती है। थानों में पूर्व से दिए गए निर्देशानूसार आगंतुक पंजी संधारित तो किया गया है, परन्तु उसे सही से संधारित एवं कियान्वित नहीं किया जा रहा है। सारण एसपी ने बताया कि इस परिप्रेक्ष्य में बेहतर नागरिक सुविधा, सेवा एवं लोकोन्मुखी पुलिसिंग की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाने के उद्देश्य तथा संवेदी पुलिस सशक्त समाज की अवधारणा पर आधारित पुलिसिंग हेतु पुलिस को जिम्मेवार एवं उत्तरदायी बनाने के लिए सारण जिलान्तर्गत सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। अपने कार्यालय में एक आगंतुक पंजी संधारित करेंगे जिसमें प्रतिदिन आने वाले आगंतुको का नाम, पता, मो० एवं उनसे प्राप्त आवेदन का विषय एवं कृत कार्रवाई से सम्बंधित विवरणी पंजी में कमवार लिखेंगे। साथ ही जब भी आगंतुक सम्बंधित कार्यालय आएँ तो उनके साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए उनसे परिवाद, आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे और उनके आवेदन की दूसरी प्रति, रसीद, फॉर्म पर आगंतुक पंजी का कम. दिनांक एवं कार्यालय से सम्बंधित मुहर लगाकर प्राप्ति रसीद के रूप में उन्हें देंगे।

Post a Comment

0 Comments