Ad Code

Responsive Advertisement

विषाक्त मछली खाने के बाद पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, एक गंभीरावस्था में रेफर


News24 Bihar:
दरियापुर, सारण : थाना क्षेत्र के सदवारा गांव में मंगलवार की सुबह ही दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। सोमवार की रात को मछली खाकर सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पिता-पुत्र और भतीजा शामिल है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में रात के वक्त मछली बनी थी। खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार घर से मुखिया को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह उनकी भी मौत हो गई।

वहीं दो बीमारों को तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से आज सुबह एक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं एक बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है। बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद मछली में जहर होने का शक जताया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि परिवार ने डिनर में जो मछली खाई थी वह जहरीली हो। इसी वजह से पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया। आज सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। सिर्फ मछली खाने की वजह से एक परिवार ने अपने तीन सदस्यों को खो दिया। तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल को मछली जहरीली होने की वजह से मौत का शक जताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, एएसपी एवं एसडीओ मौके पर पहुचकर घटना की जांच में जुट गए है।

अन्य खबरे:-

Post a Comment

0 Comments