News24 Bihar
मढ़ौरा, सारण। थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मार की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान शेरपुर गांव के पुरषोत्तम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ लालू कुमार के रूप में हुई है। घटना गौरा ओपी क्षेत्र के अगहारा गांव की है। जानकारी के अनुसार लालू कुमार अपने घर से साइकिल से अगहरा जाने के लिए मंगलवार की सुबह निकला था कि रास्ते में ही दोनों गांव के बीच बगही गांव के समीप बाइक सवार अपराधियो ने उसे गोली मार दी। गोली लगने पर ग्रामीणों ने गम्भीरावस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौरा ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर पर भारी भीड़ जुट गई है। पुलिस अपराधियों तक पहुचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या का कारण अभी तक मालूम नहीं चल पाया है, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

0 Comments