News24 Bihar
तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह से मंगलवार को परामर्शी समिति के अध्यक्षों ने औपचारिक मुलाकात की। इसके पूर्व परामर्शी समिति के अध्यक्षों ने गुलदस्ता भेंट कर बीडीओ का स्वागत व सम्मान किया। संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग नव पदस्थापित बीडीओ श्री सिंह से औपचारिक मुलाकात की और तरैया के चहुमुखी विकास के लिए सहयोग देने और सहयोग लेने की बात की गई। बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड के विकाश में आप सभी जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान है। आशा है आप सभी पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करेंगे। ताकि हम प्रखंड को विकास के दौड़ में शिखर तक पहुंचा सकें।
मौके पर संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सरेया रत्नाकर पंचायत के परामर्शी समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, चैनपुर पंचायत के प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, भागवतपुर पंचायत के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, चंचलिया पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता, पचभिंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद उर्फ टनटन, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, अजय यादव, सुभाष याद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।अन्य खबरे:


0 Comments