News24 Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में मंगलवार को 144 लोगों का कोविड-19 का जांच किया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में मंगलवार को 102 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 42 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। इन लोगों का जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा तथा अस्पताल प्रशासन को भी इसकी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को तरैया में एक राजमिस्त्री का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टि से उसे आवश्यक दवाओं के साथ होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया तथा चिकित्सक कर्मियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्हों लोगों से अपील किया कि अभी लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है, चेहरे पर फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
अन्य खबरे:

0 Comments