Ad Code

Responsive Advertisement

Saran: नल जल की टंकी में किया पेशाब, आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर थाने में किया शिकायत



News24Bihar:

अमनौर, सारण : प्रखंड के परसा पंचायत के गवन्द्री गांव स्थित वार्ड नंबर 11 में पैक्स गोदाम परिसर में लगे नल जल की पानी टंकी में एक युवक द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया है। इससे नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इसकी लिखित शिकायत भेल्दी थाने में देकर कार्रवाई करने की मांग की है। सरपंच सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ टिपन राय, वार्ड सदस्य दिलीप ठाकुर, राजेश कुमार, लालबाबू राय राज कुमार माझी, राम नरेश राय, गौरी शंकर राय, पिंटू साह, उर्मिला देवी, ललिया देवी, सोना देवी, रविंद्र राय, चंद्रिका राय, शर्मा राय, सुरेंद्र राय, जवाहर प्रसाद राय, कृष्णा देव राय, अशोक राय, अखिलेश्वर राय, दिलीप राय, योगेंद्र राय, साहेब राय, रंजन राय, ललन सहनी, समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध जल पीने के लिए गांव में नल जल की पानी टंकी लगी हुई है। जिस पर गड़खा थाना क्षेत्र के भुईगांव निवासी शिवनाथ राय के पुत्र विक्की कुमार सोमवार को टंकी पर चढ़कर स्नान करने के पश्चात टंकी के अंदर पेशाब करने के बाद टंकी के ढ़कन को नष्ट कर दिया। इस तरह के अनैतिक कार्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बतातें चलें कि उक्त टंकी से गांव के सैकड़ों लोग नल जल के शुद्ध जल से लाभान्वित होते थे, जो फिलहाल पानी से पूरी तरह वंचित है। ग्रामीण जब विक्की के इस हरकत को पूछने गए तो उसके नाना और मामा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए हैं। विक्की सालों से अपने ननिहाल में रहता है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तरैया के नव पदस्थापित बीडीओ का मुखिया संघ ने किया स्वागत

Saran: गौरा में अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या




Bihar                  Saran              Taraiya               Tech             Corona

Post a Comment

0 Comments