Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया के नए बीडीओ ने किया योगदान, कहा सरकारी योजना को शत प्रतिशत जनता के बीच पहुंचाना हमारी प्राथमिकता


 News Bihar:

तरैया, सारण। तरैया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को तरैया के नए बीडीओ के रूप में कृष्णा कुमार सिंह ने योगदान किया। उनके आगमन पर प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी इनका भव्य स्वागत किये। पदभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत जनता के बीच पहुंचाना मेरा पहला उद्देश्य होगा। अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का निष्पादन जल्द से जल्द हो। उन्होंने प्रखंड की जनता और जनप्रतिनिधियों का प्रखंड के विकास में सहयोग की अपील की। नव पदस्थापित बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि समूह के सहयोग से तरैया को विकास के मामले में शिखर पर पहुंचाना है। बता दें कि तरैया के नव पदस्थापित बीडीओ श्री सिंह समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर से स्थानांतरित होकर तरैया आए हैं और आज योगदान किये। वहीं तरैया के निवर्तमान बीडीओ राकेश कुमार सिंह को भोजपुर के शाहपुर प्रखंड का कमान मिला है। मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक जितेंद कुमार, नाजिर रंजीत कुमार सिन्हा, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, देव कुमार सिंह, उमेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments